कोरोनाः 3 हुए स्वस्थ, इतने ही आए चपेट में

1446

केलांग, 18 जून। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का 3 नए मामले सामने आए, जबकि 3 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए थे और 6 मरीज स्वस्थ हुए थे। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण 45 सक्रिय मामले हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 2690 मामले आ चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 5 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3413 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 344 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 200043 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 576 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 193418 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3193 रह गए हैं। प्रदेश में आज 23693 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।

IND vs NZ WTC Final 2021: बारिश की भेंट चढ़ा पहला दिन, देखें कैसे समय बिता रहे थे टीम इंडिया के सदस्य

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here