मौके पर किया समस्याओं का निपटारा

461

रिकांगपिओ, 22 दिसंबर। “सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिले के टापरी में आज शिविर लगाया गया, जिसमें उपमंडल दंडाधिकारी निचार बिमला वर्मा ने जनप्रतिनिधियों तथा लोगों के साथ उनकी समस्याओं बारे चर्चा की और उनका मौके पर निपटारा किया।
इस कार्यक्रम के तहत बिमला वर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत निचार उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव जाकर आमजन की समस्याओं को सुना जा रहा है और उनका मौके पर निपटारा भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में आए लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई तथा उन्हें जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में ऊरनी, चगांव, रामणी और पुनंग पंचायतों के जनप्रतिनिधियों तथा लोगों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि सुशासन सप्ताह के तहत 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रिकांगपिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की एक कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है।

इस दिन तक जमा करवाएं विद्युत बिल की राशि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here