मैराथन दौड़ में दीपक प्रथम

539

रिकांगपिओ, 2 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर उपायुक्त जिला किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज किनौर स्थित रिकांगपिओ में फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 “आजादी के 75 साल फिटनेस रहे बेमिसाल” के अंतर्गत् मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर तक संपूर्ण भारत वर्ष में तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी नागरिक शारीरिक गतिविधियों से पिछड़ चुके हैं। जिससे कि लोगों की शारीरिक क्षमता में कमी आई है। उन्होंने बताया कि फिटनेस रन का यह प्रथम चरण है जिसमें रोजाना अपनी इच्छानुसार लगभग एक किलोमीटर तक या 30 मिनट तक पैदल चल कर या दौड़ कर अपनी शारीरिक गतिविधियों में सुधार लाया जा सकता है।
इसी कड़ी में आज किन्नौर स्थित रिकांगपिओ में युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जिला किन्नौर के विभिन्न स्कूलों के 80 छात्रों, विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापकों, पुलिस के जवानों व नागरिकों ने भाग लिया। यह मैराथन दौड़ रिकांगपिओ मुख्य बाजार से एक किलोमीटर तक के दायरे में आयोजित की गई। इस मैराथन दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उरनी के दीपक ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निचार के कैमराॅन ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटगांव के विजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
युवा सेवा एवं खेल अधिकारी विक्रम सिंह बिष्ट ने बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 1500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 1000 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 500 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 में भाग लेने वाले नागरिक फिट इंडिया पोर्टल https://fitindia.gov.in/ पर व सोशल मीडिया के पोर्टल #Run4india पर अपने अनुभव साझा कर सकते हैं।
इस अवसर पर युवा सेवा एवं खेल अधिकारी विक्रम सिंह बिष्ट, जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी पवन लॉकटस, विभिन्न स्कूलों के डी पी ई/पी टी ई, पुलिस के जवान, चिकित्सा कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे।

देश के प्रथम मतदाता 106 वर्षीय नेगी का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here