किन्नौर में चालक कक्ष का उद्घाटन

525

रिकांगपिओ, 8 जून। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में राजकीय अर्द्ध-राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ के चालकों व परिचालकों के लिए चालक कक्ष का उद्घाटन किया।
उन्होंने इस अवसर पर चालक एवं परिचालक महासंघ किन्नौर के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस कक्ष के बन जाने से चालक एवं परिचालकों को अपने रोजमर्रा के कार्यों के निष्पादन में और अधिक सुविधा प्राप्त होगी।
चालक व परिचालक महासंघ के प्रधान बीर सिंह नेगी ने चालक कक्ष के नवीकरण के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कल्पा शशांक गुप्ता, महासंघ के उपप्रधान बीरबल नेगी और सलाहकार वासुदेव भी उपस्थित थे।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहकारी बैंकों की अहम भूमिका

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here