रिकांगपिओ, 24 जुलाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला किन्नौर में कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम जारी किया है। जिसके तहत 26 से 31 जुलाई तक जिले के विभिन्न स्थानों पर पात्र व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जाएगा।
डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि 26 जुलाई को स्वास्थ्य खंड सांगला के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ, निचार स्वास्थ्य खंड के तहत स्वास्थ्य उपकेन्द्र पानवी में टीकाकरण किया जाएगा। 27 जुलाई को स्वास्थ्य खंड सांगला के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगला, निचार स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचार, व भावानगर तथा पूह स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूह में कोविड का टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को स्वास्थ्य खंड सांगला के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ, स्वास्थ्य खंड पूह के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिब्बा। 29 जुलाई को स्वास्थ्य खंड सांगला के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सापनी, स्वास्थ्य खंड निचार के तहत स्वास्थ्य उपकेन्द्र तराण्डा तथा 30 जुलाई को स्वास्थ्य खंड सांगला के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ तथा स्वास्थ्य खंड निचार के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टापरी में कोविड का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होंने कोविड का प्रथम टीका लगाए 84 दिन पूर्ण कर लिए है वे सभी व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड का दूसरा टीका लगा सकते है।