रिकांगपिओ, 16 जून। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए, जबकि 4 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए थे, जबकि 22 मरीज स्वस्थ हुए थे। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के 119 मामले सक्रिय हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 3182 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 37 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, प्रदेश में 59 दिन बाद बुधवार राहत लेकर आया। आज कोरोना संक्रमण से मात्र 5 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की 18 अप्रैल को मौत हुई थी। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3398 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के भी मात्र 210 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 199407 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 523 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 192256 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3733 रह गए हैं। प्रदेश में आज 18690 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।