रिकांगपिओ, 26 जून। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में आज कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए, जबकि 6 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में कल कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए थे, जबकि 10 मरीज स्वस्थ हुआ था। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के 42 मामले सक्रिय हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 3225 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 37 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत हुई। इनमें से एक युवती की मौत शिमला में हुई, जिसने दो सप्ताह पहले ही वैक्सीन लगवाई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने टीके की वजह से मौत को नाकारा है। वहीं, कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद एक पंचायत प्रतिनिधि के भी बेहोश होकर गिर जाने का समाचार है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3455 मरीजों की मौत हो चुकी है।