धर्मशाला, 9 जुलाई। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि इंडक्टीव सिक्योरिटिज फंक्शन प्राईवेट लिमिटेड, एच.ओ. 269/10 चेंजर कॉलोनी, पी./ओ. बीएसएल कॉलोनी, तह. सुन्दरनगर, जिला मंडी (Inductive Securities Functions Pvt.Ltd. H.O.269/10 Changer Colony P/O BSL Colony, Teh. Sunder Nager, District Mandi, HP-175019 ) के माध्यम से सुरक्षा गार्ड की सेवाओं के लिए 300 पद जिला कांगड़ा के लिए अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, आयुसीमा 20 से 45 वर्ष रखी गई है। कम्पनी द्वारा वेतनमान 9500 रुपये प्रतिमाह, इएसआई, इपीएम्, साथ में खाने व रहने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कार्यस्थल शिमला, नालागढ़, बद्दी, चंडीगढ़, जीरकपुर, मोहाली, डेराबस्सी और पंचकूला रहेगा। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय, कांगड़ा अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों सहित कंपनी द्वारा लिए जाने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।
राज्य का पहला ड्राइव-इन कोविड टेस्टिंग सेंटर धर्मशाला में खुला