तस्वीरों में देखें मैक्लोडगंज में तबाही के बाद का मंजर

1137

धर्मशाला, 13 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगडा के मैक्लोडगंज में आज प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। भागसुनाग जलप्रपात के पास कल बादल फटने के बाद एक नाले में आए उफान की वजह से इस विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर हर जगह तबाही ही तबाही मच गई थी। इन तस्वीरों को देखकर आप इस तबाही का अनुमान लगा सकते हैं। माल रोड और पार्किंग की इन सभी तस्वीरों को खींच कर अक्षुण्ण भारत तक भेजा है भागसुनाग स्थित सरोवर होटल के प्रबंधक राजकुमार ने।

देखें वीडियो, बादल फटने के बाद तबाही का मंजर, कहीं इमारतें ढही, तो कहीं गाडि़यां बहीं

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here