मालिक सोया था बरामदे में, चोरों ने उड़ाए सोने-चांदी के गहने व नगदी

954
photo source: social media

जवाली, 16 जून। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कल देर रात चोरों ने एक घर से 8 तोले सोने व चांदी के गहनों समेत 30 हजार रुपये उड़ा लिए। चोरी की वारदात के समय मकान मालिक बरामदे में सोया हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत् ग्राम पंचायत नरगाला में मंगलवार देर रात हुई। नरगाला निवासी अशोक कुमार को इस चोरी के बारे में बुधवार सुबह पता चला। अशोक कुमार वारदात के वक्त मकान के बरामदे में सोया हुआ था। अशोक सुबह जब उठकर कमरे में गया तो उसके होश उड़ गए। कमरे सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था और आठ तोले के सोने-चांदी के गहने और 30 हजार रुपये की नगदी गायब थी।
अशोक ने इसकी सूचना प्रधान शिव कुमार को दी। पंचायत प्रधान से सूचना मिलने पर थाना जवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस बीच, डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

पुलिस वन्यजीव अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध: डीजीपी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here