40 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन

1118

धर्मशाला, 15 जुलाई। 16 जुलाई को जिला कांगड़ा में 40 टीकाकरण केन्द्रों पर 45 से अधिक आयुवर्ग और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उपायुक्त डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इसके लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को भी डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसके लिए पंचायत स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई है।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में शुक्रवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी खैरा और सीएचसी सुलह, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, एचएससी पोलियां और एचएससी लोहारा, गंगथ ब्लॉक के तहत पीएचसी सदवां, पीएचसी बासा बजीरा, पीएचसी बरांदा, एचएससी सुखड़, एचएससी थियोरा भलूं, एचएससी ऊंध और सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर और सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी बनूरी, पीएचसी पंचरूखी और एचएससी डाड, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा और एचएससी सहोरा, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएचसी हरिपुर और एचएससी दरीण, महाकाल ब्लाक के तहत सीएच बैजनाथ, सीएच चढ़ियार और सीएचसी बीड़, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा बगवां, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत एचएससी अमलेला, सीएचसी कुठेड़ और पीएचसी कोटला, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, एचएससी भितलू और एचएससी सुदेड़, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, पीएचसी कोटलू और सामुदायिक भवन धर्मशाला, तियारा ब्लॉक के तहत टंडन क्लब कांगड़ा, जीएसएसएस दाड़ी, पीएचसी घीण और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: बिक्रम ठाकुर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here