जून में 3 लाख से ज्यादा लोगों को मिली वैक्सीन की पहली डोज

730

धर्मशाला, 1 जुलाई। जिला कांगड़ा में जून माह में तीन लाख तीन हजार 461 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गुरदर्शन ने बताया कि जिले में साठ फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में 12 लाख 13 हजार 533 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि जनवरी माह से लेकर अब तक सात लाख 25 हजार 515 को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है। 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बिना स्लाट बुकिंग के टीकाकरण की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में टीकाकरण केंद्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स और प्राथमिक सूची वाले लोगों का टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण से कोविड संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा शिक्षकों तथा आयुर्वेदिक कर्मचारियों की सेवाएं भी लेने के निर्देश दिए गए हैं इस के साथ ही टीकाकरण केंद्रों के लिए खुली जगह भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा सके। सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इस के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को भी डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है इस के लिए पंचायत स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई है। सीएमओ ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है तथा इसमें आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है।

फाल आर्मी कीट से बचाएं मक्‍की

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here