183 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू कल

354

सोलन, 10 मई। मैसर्स अपसा सर्विस प्राइवेट लि. में सुरक्षा गार्ड के 100 पदों, मैसर्स जय अय लोएस प्राइवेट लि. में 53 विभिन्न पदों और मैसर्स सकाए मर्चेट इन्टरनेशनल शिमला में मेनेजमेंट ट्रेनी के 30 पदों के लिए 12 मई को रोजगार कार्यालय बद्दी में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।
संदीप ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक बी.एस.सी, आई.टी.आई फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वेलडर, मैकेनिकल निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की आयु 25 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों व दस्तावेजों सहित रोजगार कार्यालय बद्दी में 12 मई को सुबह 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792-227242 एवं मोबाइल नंबर 82199-71112, 98169-28706 और 98161-90542 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रथम बार निर्वाचित विधायक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से भेंट की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here