मंडी मंडल में चालकों के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे 276 पद

372

मंडी, 14 अप्रैल। हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी मंडल में चालकों के अनुबंध आधार पर 276 पदों को भरने जा रहा है। यह जानकारी हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी मंडलीय प्रबंधक विनोद ठाकुर ने यहां दी।
उन्होंने बताया कि निगम की मंडलीय कर्मशाला मंडी में आगामी 17 अप्रैल से 25 मई तक उम्मीदवारों के प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंडी मंडल के अंतर्गत् आने वाले जिन उम्मीदवारों ने क्षेत्रीय कार्यालयों में अपने आवेदन जमा करवाए हुए हैं व पात्रता रखते हो उन उम्मीदवारों को पत्र (कॉल लेटर) के माध्यम से बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉल लेटर के माध्यम से ही उम्मीदवारों ड्राइविंग टेस्ट की तिथि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट की तिथि के दिन ही उम्मीदवार को टेस्ट देने होंगे तथा अन्य तिथि को टेस्ट नहीं लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए उनके कार्यालय दूरभाष नंबर 01905-235154 पर संपर्क कर सकते हैं।

मंडी में एनडीए, सीडीएस व नौसेना अकादमी परीक्षा 16 को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here