आईटीआई ऊना में कैंपस इंटरव्यू 14 को

391

ऊना, 7 मार्च। गुडगांव स्थित मैसर्स एकता एंटरप्राइसिस आईटीआई ऊना में 14 मार्च को सुबह 9 बजे से लिवगार्ड बैटरीज प्राइवेट लिमिटेड मुबारिकपुर और सोलन के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन कर रहा है। इसमें इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक, टरनर, मोटर मकैनिक और फिटर ग्रेड के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में कंपनी द्वारा सर्वप्रथम लिखित परीक्षा ली जाएगी और इसमें सफल अभ्यार्थियों का व्यक्गित साक्षात्कार लिया जाएगा। चयनित अभ्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रथम वर्ष के दौरान बतौर वेतन व अन्य सुविधाओं सहित 13689 रुपये देय होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी मैट्रिक, 10$2 तथा आईटीआई की अंक विवरणिकाओं व हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्रों की सत्यापित दो-दो छायाप्रतियों और दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो सहित कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।

हिमाचल में निवेश मित्र वातावरण प्रदान करने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here