टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन-मेडिकल तथा टीजीटी-कला व टैट पास की बैचवाइज भर्ती शुरू

356

टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन-मेडिकल तथा टीजीटी-कला व टैट पास की बैचवाइज भर्ती शुरू

मंडी, 23 फरवरी। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि जिला मंडी के आवेदकों के लिए टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन-मेडिकल तथा टीजीटी-कला व टैट पास के बैचवाइज के आधार पर पद अधिसूचित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि टीजीटी कला संकाय के कुल 7 पद जिनमें ओबीसी के 2, एससी 4 तथा एसटी का एक पद,  टीजीटी नॉन मेडिकल के 39 पद, जिसमें सामान्य वर्ग के 13, ईडब्लयूएस के 4, ओबीसी के 6, ओबीसी बीपीएल का एक, ओबीसी डब्लयूएफएफ के 2 पद, एससी 6, एससी बीपीएल एक, एसी डब्लयूएफएफ 3 पद जबकि एसटी 2, एसटी बीपीएल 1 पद तथा टीजीटी मेडिकल के 6 पद जिसमें ओबीसी डब्लयूएफएफ का एक, एससी डब्लयूएफएफ के तीन तथा एसटी के दो पद भरे जायेंगे।

उन्होंने बताया कि टीजीटी कला में एसी डब्लयूएफएफ वर्ग के अॅपटूडेट, अन्य पिछड़ा वर्ग के जुलाई, 2003 तथा एसटी वर्ग के जून, 2004 तक, टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग के मार्च, 1999, सामान्य ईडब्लयूएस मार्च, 2000, एससी यूआर सितम्बर, 2005, एससी बीपीएल 2007, एससी डब्लयूएफएफ अॅपटूडेट, ओबीसी अगस्त, 2002, ओबीसी बीपीएल सितंबर, 2004, ओबीसी डब्लयूएफएफ अॅपटूडेट, एसटी अगस्त, 2007 तथा एसटी बीपीएल सितंबर, 2013 जबकि टीजीटी मेडिकल में एससी डब्लयूएफएफ अॅपटूडेट, एसटी 2006 तथा ओबीसी डब्लयूएफएफ अॅपटूडेट बैच के आधार पर जो आवेदक आते हैं पात्र होंगे।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैच वाले आवेदक 27 फरवरी, 2023 से पहले अपने समीप के रोजगार कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदक दूरभाष नंबर 01905-235508 व मोबाइल नम्बर 94189-46437 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सम्पर्क करते समय आवेदक अपने रोजगार पहचान पत्र की पंजीकरण संख्या से भी अवगत करवाएं ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here