बद्दी में सीसे स्‍कूल के 44 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 23 को

365

बद्दी में सीसे स्‍कूल के 44 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 23 फरवरी को

सोलन, 20 फरवरी। ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने बताया कि सुशिला पब्लिक (सीनियर सेकेंडरी) स्कूल बद्दी पीजीटी साइंस, टीजीटी आर्ट्स, शास्त्री, एलटी, पीटीआई, आर्ट एंड क्राफ्ट, जेबीटी/एनटीटी, कम्प्यूटर टीचर, ऑफिस क्लर्क व चपरासी के 19 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 23 फरवरी को होगा।

इसके अतिरिक्त मैसर्ज़ जाइडस लाइफ साइंस लि. बद्दी, मैसर्ज़ एक्वा विटो लैबोरैट्री बद्दी के 25 पदों को भरने के लिए भी 23 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू होंगे। उन्होंने कहा कि कुल 44 पदों के कैंपस इंटरव्यू रोज़गार कार्यालय, बद्दी में 23 फरवरी को 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, ग्रेजुएशन, बीएससी/एमएससी, बी फार्मा, एमकॉम, बीएड टेट पास, आईटीआई फिटर व आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

संदीप ठाकुर ने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 01792-227242, 98051-98069, 98169-28706 तथा 98161-90542 पर संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here