सेल्स मैनेजर पद के लिए साक्षात्कार 11 को

450

ऊना, 9 जनवरी। मैसर्ज स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शाखा ऊना में 10 पद सेल्स मैनेजर (मार्किटिंग) हेल्थ इंश्योरेंस के लिए अधिसूचित किए गए हैं। जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा।
अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री और अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष से कम निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थी को 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98164-40700 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here