मंडी, 16 अप्रैल। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, सदर-1 मंडी सुनीता ठाकुर ने आज बताया कि मंडी जिले में राज्य सरकार अधिसूचना पार्ट टाइम मल्टी टास्क पॉलिसी-2020 तथा उनमें समय-समय पर हुए परिवर्तन के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा अपने अधीन आने वाली पाठशालाओं और एकल माध्यमिक पाठशाला में अंशकालिक मल्टी टास्क वर्करों के पद भरे जाएंगे। मल्टी टास्क वर्करों को शैक्षणिक सत्र के दस माह के लिए मासिक मानदेय के रूप में 5625 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को भरने की जानकारी उप-निदेशक, प्राथमिक शिक्षा मंडी की विभागीय वेबसाइट, संबंधित उप-मंडलाधिकारी (ना.) खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से ली जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपना आवेदन-पत्र सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 27 अप्रैल शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र पर स्वप्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाना भी अनिवार्य है। प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट रहेगी।
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 27 अप्रैल तक खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सदर-1 के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ दूरी प्रमाण पत्र संबंधित पंचायत सचिव अथवा शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित कार्यकारी द्वारा जारी किया गया हुआ हो, चरित्र प्रमाण पत्र, जन्म तिथि/आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, विभिन्न श्रेणियों के प्रमाण पत्र जिनमें विधवा/अनाथ/सदर्भित दिव्यांग प्रमाण-पत्र, ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्यधिक गरीब/दयनीय परिस्थिति में रह रहा हो का प्रमाण पत्र, पति द्वारा परित्यक्त नारी प्रमाण पत्र, उन अभ्यार्थियों के लिए जिन के परिवार ने पाठशाला हेतु भूमि दान की है, भूमि दान प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/गरीबी रेखा से नीचे संबंध रखता हो का प्रमाण-पत्र, अभ्यर्थी जिसके परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नहीं है, के प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न की जानी हैं।
खंड (प्राथमिक) शिक्षा अधिकारी सदर-1 मंडी कार्यालय के अंतर्गत् राजकीय प्राथमिक पाठशाला मासड ग्राम पंचायत शिवा, रा.प्रा.पा.बिजनी व रा.प्रा.पा. बिजणी ढलवाण कार्यकारी अधिकारी नगर निगम मंडी, रा.प्रा.पा. रेहड़ा धार (नसलोह) ग्राम पंचायत नसलोह, रा.प्रा.पा. छिपणू कार्यकारी अधिकारी नगर निगम मंडी, रा.प्रा.पा. चौकी भलेड़ ग्राम पंचायत नसलोह, रा.प्रा.पा. रोपड़ू (हरिजन बस्ती) ग्राम पंचायत नसलोह, रा.केंद्रीय प्रा.पा. कटिण्ढी ग्रा.प.कटिण्डी, रा.प्रा.पा. रून्झ व रांधु ग्राम पंचायत कटिण्ढी, रा.केंद्रीय प्रा. पा. त्रैम्बली व रा.प्रा. पा. बासाधार ग्राम पंचायत त्रैम्बली, रा.प्रा.पा. साढला ग्रा.पं. कटिण्ढी, रा.प्रा.पा. विन्द्राबणी, चडयाणा व जरली कार्यकारी अधिकारी नगर निगम मंडी, रा.केंद्रीय प्रा. पा. कैहनवाल, रा.प्रा.पा. मनयाणा व बायर के ग्राम पंचायत टिल्ली, राजकीय प्राथमिक पा.गियूहला ग्रा.पं. मझवाड़, रा.प्रा.पा. मढधार ग्राम पंचायत धार (कोटमोरस), रा.प्रा.पा. बाड़ीगुमाणू ग्राम पंचायत गुमाणू, रा.प्रा.पा. बाड़ी व समखेतर कार्यकारी अधिकारी नगर निगम मंडी, रा. केंद्रीय प्रा.पा. कोटमोरस व रा.प्रा.पा. चंडेह ग्राम पंचायत धार (कोट मोरस), रा.प्रा.पा. धुआं देवी ग्राम पंचायत धुआं देवी, रा.केंद्रीय प्रा.पा. साम्बल व रा.प्रा. पा. जाग्गर ग्राम पंचायत जाग्गर, रा. केंद्रीय प्रा.पा. पण्डोह ग्राम पंचायत सियोग, रा.प्रा.पा. गाडानाल ग्रा.पं. धुआंदेवी, रा.प्रा.पा. सोझा ग्राम पंचायत सियोग, रा.केंद्रीय प्रा.पा. (बाल) मंडी, रा.प्रा.पा. मंगवाई व थनेहड़ा, रा.केंद्रीय प्रा.पा. न्यू कलोनी, रा.प्रा.पा.चडयारा व रा.केंद्रीय प्रा.पा. पुरानी मंडी कार्यकारी अधिकारी नगर निगम मंडी, रा.मा.पा. मासड ग्राम पंचायत षिवा, रा.मा.पा. रून्झ ग्राम पंचायत कटिंढी, रा.मा.पा. बिन्द्राबणी कार्यकारी अधिकारी नगर निगम मंडी, रा.मा.पा. मनयाणा ग्राम पंचायत टिल्ली, रा.मा.पा. धुआं देवी ग्राम पंचायत धुआंदेवी, रा.मा.पा. तवारफी ग्राम पंचायत पंडोह, रा.मा.पा. साम्बल ग्राम पंचायत जाग्गर, रा.मा.पा. पुरानी मंडी, पड्डल, चडयारा, चडयाणा कार्यकारी अधिकारी नगर निगम मंडी, रा.मा.पा. सोझा ग्राम पंचायत सियोग, रा.मा.पा. चंडेह ग्राम पंचायत धार (कोट मोरस) में रिक्त पद भरे जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9857387058 पर संपर्क किया जा सकता है।