शिमला, 4 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश में 200 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती होगी। इन भर्तियों के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना जारी की है। चिकित्सा अधिकारी (सामान्य विंग) के लिए इन चिकित्सकों की भर्ती स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में होंगी।
इन चिकित्सा अधिकारियों का वेतन बैंड लेवल-18 (56,100 से 1,77,500 रुपये) होगा। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 31 दिसंबर को रात्रि 11.59 बजे तक की भरे जा सकेंगे।