100 पदों के लिए साक्षात्कार 24 को, वेतन 16157 रुपये

164

नादौन (हमीरपुर), 21 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की प्रसिद्ध कंपनी ईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर लिमिटेड अप्रेंटिस और एसोसिएट्स कुल 100 पदों के लिए 24 जुलाई को सुबह साढ़े दस बजे उपरोजगार कार्यालय नादौन में साक्षात्कार लेगी। इसमें आईटीआई डिप्लोमाधारकों के अलावा अन्य युवा भी भाग ले सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में चयनित आईटीआई डिप्लोमाधारक युवाओं को 16,676 रुपये और अन्य युवाओं को 16,157 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा ये योग्यताएं रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाणों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here