बिलासपुर, 30 सितंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के प्रधानाचार्य अनुप सिंह ने बताया कि कक्षा छठी में सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि छात्र/छात्राएं जो भी राजकीय विद्यालय, राजकीय अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सर्वशिक्षा अभियान केन्द्र, एनआईओएस में पांचवी कक्षा में पढ़ रहे है वे इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी 30 नवंबर तक विद्यालय की बेवसाइट www.navodaya.gov.in तथा www.navodaya.gov.in/nvs/school/BILASPUR/en/home/index.html पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
प्रधानाचार्य ने बताया किसी भी तरह की समस्या के लिए आवेदक व अविभावक विद्यालय के फोन नंबर 01978-280342 तथा 94181-14501 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते है।
देश में 25वां रैंक हासिल करके इसरो के साइंटिस्ट बने सिरमौर के शचिंद्र शर्मा