Arresशिमला, 13 जुलाई। हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने हिमाचल पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल (56साल) को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने बुधवार दोपहर को शिमला सदर थाने के अंदर जाकर एसआई को दबोचा।
मिली जाकनारी के अनुसार अरोपित एसआई जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। विजिलेंस ने उसे दबोचने के बाद कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपित सब इंस्पेक्टर ने एक क्रिमिनल केस के जांच अधिकारी के तौर पर एक पक्ष को फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत मिलते ही विजिलेंस ने उसे दबोचने का जाल बुना और आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह भी पता चला है कि इस मामले की शिकायतकर्ता एक महिला है। आरोपित एसआई ने उसके भाई को आपराधिक मामले से बचाने के लिए पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इसके चलते आरोपी एसआई इस अपराधिक मामले में नामजद आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी को टालता आ रहा था।