कॉलेज में ड्रील मशीन में कंरट आने से बिहार के मजदूर की मौत

988

बिलासपुर 2 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में युवा मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। युवा मजदूर बिहार का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा घुमारवी उपमड़ल के स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज घुमारवी में हुआ।
बिहार के जिला खदरिया के डाकघर रोहियार के गांव बगलिया वार्ड नं पांच निवासी योगेंद्र का 29 वर्षीय पुत्र कुमुद सिंह यहां ठेकेदार शेर सिंह के पास काम कर रहा था। कॉलेज में ऑडीटोरियम के भवन का काम चल रहा है। कुमुद सिंह ड्रील मशीन से काम कर रहा था, तभी उसमें करंट आ गया। करंट इतना तेज था कि कुमुद की मौके पर ही मौत हो गई।
घुमारवी थाना पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव घुमारवी अस्पताल के शवगृह मे रखा गया है।
इस बीच, डीएसपी अनिल ठाकुर ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ठेकेदार का किसी भी प्रकार का कोई दोष नहीं पाया गया है।

कोरोनाः 1 की मौत, 167 नए केस

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here