धर्मशाला, 10 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के परौर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आध्यात्मिक गुरू बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के सत्संग में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास आध्यात्म, समाज सेवा, मानवता, भाईचारे और ईमानदारी के प्रसार में सराहनीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने आध्यात्म को सदैव अपना प्रमुख मूल्य मानते हुए सहजता को बनाए रखा है। मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा परौर केंद्र को समर्पित कोविड केयर सेंटर बनाने के कार्य में हरसंभव सहायता प्रदान करने की सराहना की।
इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध चामुंडा मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा कंजक पूजन और यज्ञ में भाग लिया।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, सांसद किशन कपूर, विधायक अरुण कुमार, वूलफेडशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा, राज्य संयोजक भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ विनय शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्र भूषण नाग, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक कुशाल शर्मा और मीडिया समन्वयक विश्व चक्षु भी इस मौके पर उपस्थित थे।
चिंतपूर्णी मंदिर के योजनाबद्ध विकास में कारगर साबित होगी प्रसाद योजना