HRTC: तीन दिवसीय चालक प्रशिक्षण 4 से, पंजीकरण के लिए संपर्क करें…

729

शिमला, 30 मार्च। हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान पपलोग सरकाघाट और हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक प्रशिक्षण केंद्र सरकाघाट ने 4 अप्रैल से तीन दिवसीय आवासीय चालक प्रशिक्षण आरंभ करेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति पंजीकरण व अन्य जानकारी के लिए चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान पपलोग सरकाघाट के प्रधानाचार्य के मोबाइल नंबर 98163-33363 और क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम के दूरभाष 01905-230077 एवं मोबाइल नंबर- 94180-00541 पर संपर्क कर सकते हैं।

धर्मशाला जैसे पर्यटन शहर में खेलों का आयोजन लाभकारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here