हादसाः कार-पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, दो युवकों की मौत

715
photo source: social media

सोलन, 7 मार्च। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में ऑल्टो कार और पिकअप की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोटमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रविवार देर रात करीब 11 बजे अर्की-कुनिहार मार्ग पर हुआ। कुनिहार पुराना बस स्टैंड की तरफ से आ रही चंडीगढ़ नंबर की पिकअप और विपरीत दिशा से आ रही ऑल्टो कार की कुनिहार गैस एजेंसी के पास टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के घरों में रहने वाले निवासी सहम गए। हादसे में सानन निवासी योगेश और दीप गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अर्की अस्पताल लाया गया, वहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार हादसा पिकअप चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसाः घूमने आया था परिवार, गोविंद सागर में गिरी अनियंत्रित कार, एक की मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here