नाहन, 16 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के त्रिलोकुपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर में आज लगभग 3000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि दसवें दिन माता को लगभग 5 लाख 17 हजार 955 रुपये नगद राशि, सोना 7 ग्राम व 13962 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए माता के दर्शन किए।