कड़कती ठंड में मांगों को लेकर पांचवें दिन भी भूख हड़ताल जारी

72

पांगी, 23 नवंबर। नवंबर माह की कड़कती ठंड में भी पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में आवासीय आयुक्त कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर पांचवें दिन भी प्रदेश सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल जारी है। भूख हड़ताल के पांच दिन बाद भी प्रदेश सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी है। प्रदेश सरकार की तरफ से अभी भी तक कोई प्रतिनिधि या अधिकारी यहां नहीं आया है। जिससे यहां के स्थानीय लोगों में अपनी अनदेखी को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
पांगी किलाड़ में पंचायत समिति सदस्य शुण-सैचू नाला सतीश कुमार और पूर्व जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य व पूर्व प्रधान कल्याण सिंह कड़ाके की ठंड में अन्न त्याग कर धरने पर बैठे हुए हैं। सरकार और प्रशासन द्वारा उनकी मांगें मानना तो दूर, अभी तक उनका हाल तक जानने के लिए कोई नहीं आया है। दोनों जनप्रतिनिधियों सतीश कुमार राणा व कल्याण सिंह ने बताया कि हम पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन व कांग्रेस सरकार की ओर से अभी तक एक भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
पांगी घाटी के विभिन्न पंचायत के महिला मंडलों ने शुक्रवार को यहां पहुंचकर दोनों जनप्रतिनिधियों का समर्थन किया। वहीं प्रदेश महिला मंडलों का कहना है कि जब तक कांग्रेस सरकार पांगी घाटी की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं करेगी तब तक क्षेत्र के लोग घाटी में राज्य सरकार का विरोध करते रहेंगे। वहीं लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ काले झंडों के साथ जबरदस्त नारेबाजी की। वहीं, कल्याण सिंह ने बताया कि कुछ लोग इस विरोध को राजनीति कह रहे हैं, लेकिन जिन समस्याओं को उठाया गया है वह क्षेत्र के हित के लिए हैं।
क्या है मांगें…
-बिजली के अघोषित कट में सुधार
-पेयजल, राशन वितरण में हो रही अनियमिताओं को ठीक किया जाए
-स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में खाली पदों को शीघ्र भरा जाए
-बालन लकड़ी का दाम छह सौ से सीधे 1500 कर दिया गया, जिसे कम किया जाए
-जल शक्ति विभाग द्वारा निर्मित कूहलो की जांच
-लोक निर्माण द्वारा थांदल, सूण, उदीन, चस्क, घिसल, कुठल, परमार, हिलौर, हुडान, पूंटो, करयास और खाजियार की खराब सड़कों को तुरंत ठीक किया जाए
-मेडिकल में पैरामेडिकल स्टॉफ खाली पड़े पदों को भरा जाए
-स्वास्थ्य केंद्र चस्क, चस्क भटोरी, उदीन, सूण, कुमार, सुराल, कुलाल और शौर सहित अन्य जगहों पर भी खाली पड़े खाली पड़े पदों को भरा जाए। इस वजह से मरीजों को सर्दी जुकाम की दवाई लेने भी किलाड़ आना पड़ता है।
-गत वर्ष से खाते में नहीं भेजेगी गई अनुदान राशि जल्द से जल्द उपभोगताओं को मिले
-बीएसएनएल के तैयार टावरों को तुरंत चालू किया जाए
-पांगी में राशन वितरण का टेंडर तुरंत जारी किया जाए, जिससे लोगों को समय पर राशन मिल सके
क्या कहना है आवासीय आयुक्त का…
आवासीय आयुक्त रमन घरसंघी ने बताया कि पांगी प्रशासन के स्तर पर होने वाली समस्याओं का हल कर दिया गया है। इसके अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी से घाटी के लिए सात नई बसों की मांग की गई है। वहीं दो बसें पांगी के लिए आरएम केलांग की ओर से भेज दी गई है। जोकि दो दिन के भीतर पहुंच जाएगी। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपने शिमला दौरे के दौरान जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी को भी इन समस्याओं के बारे में अगवत करवाया था। मंत्री जगत सिंह नेगी ने विभाग के मुख्य अधिकारियों को तुरंत इनका समाधान करने के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here