टूटू शिमला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल

101
file photo source: social media

शिमला, 3 अगस्त। शिमला के उपनगर न्यू टूटू में कल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा। शिविर का आयोजन दिव्य फिजियोथैरेपी सेंटर में होगा, जिसका संचालन दिव्ययोग रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट करता है। इस शिविर में गठिया, फालिज, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, कंधों और घुटनों का जाम होना, सरवाइकल, स्पॉडिंलोसिज, बच्चों का समय से न चल पाना आदि की निःशुल्क जांच की जाएगी। इस सेंटर में इन रोगों का इलाज मैनुअल थेरेपी एवं आधुनिक उपकरणों से किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार सूद ने कहा कि फिजियोथेरेपी सेहतमंद रहने के लिए बहुत जरूरी है। फिजियोथेरेपी कराने से मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। उन्होंने कहा कि पुराने दर्द से राहत दिलाने में फिजिकल थेरेपी की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिजियोथेरेपी ने दवाइयों पर लोगों की निर्भरता को कम कर दिया है, क्योंकि शरीर में होने वाले दर्द का इलाज बिना दवाई फिजियोथेरेपी से भी दूर किया जा सकता है।
दिव्या ठाकुर ने बताया कि कोई भी अन्य जानकारी संस्थान के हेल्पलाइन 92185-38001 पर संपर्क कर ली जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here