टैंक की सफाई करते समय गिरने से उत्तराखंड निवासी की मौत

165

नाहन, 7 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आज दोपहर एक दवा टैंक की सफाई करते हुए उसमें गिरने से उत्तराखंड निवासी एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद क्षेत्र में उत्तराखंड के अल्मोड़ा का निवासी देवी राम का पुत्र जीवन प्रकाश एक दवा निर्माता कंपनी में कार्यरत था।
आज दोपहर ड्यूटी के दौरान जीवन दवा का घोल बनाने वाले टैंक की सफाई कर रहा था, तभी अचानक वह टैंक में गिर गया। उसे तुरंत कालाअंब के निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here