शिमला: सेब के बगीचे में लटकी मिली विवाहिता की लाश

176
सेब के बगीचे में लटका मिला विवाहिता का शव, जांच जारी

जुब्‍बल (शिमला)15 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के तहत आने वाले पुलिस थाना जुब्बल के स्‍नाबा गांव के एक सेब बागान में एक महिला की लाश पेड़ से लटकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्‍जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। महिला की पहचान नेपाली मूल की 22 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई है। वह यहां अपने पति संग रह रही थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है। वह पति संग बागवान के पास मजदूरी का काम करती थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम स्थानीय लोगों ने बगीचे में लाश को देखा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट बुला जांच कराने के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here