हमीरपुर, 3 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के गांव खग्गल में एक 7 साल के बच्चे की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई। हादसे का कारण शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य में लापरवाही बताया जा रहा है। पुलिस ने निर्माण कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता अमन शर्मा निवासी गांव खग्गल ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि निर्माण कार्य में लगी कंपनी की लापरवाही से सेप्टिक टैंक खुला रखा गया था, जिससे बच्चा टैंक में गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसे का पता चलते ही बच्चे को टैंक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।