चंबा, 29 अगस्त। सिद्ध बाबा युवक मंडल के सदस्यों ने ग्राम पंचायत लुड्डू के अंतर्गत् आने वाले लुड्डू वार्ड में सफाई अभियान चलाया।
युवक मंडल के सदस्यों ने इस दौरान कांटेदार झाडि़यों को काटकर और मलबा हटाकर मैदान का समतल किया और युवाओं को क्रिकेट खेलने के लिए पिच तैयार की। सदस्यों ने गांव के आसपास की गंदगी को भी साफ किया।
हिमाचल में आम समेत छह अन्य प्रजातियों के पेड़ों के कटान पर रोक