समाज के सभी वर्गों का एक समान विकास सरकार की प्राथमिकता

314

शिमला, 13 जून। हिमाचल प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने आज यहां के रझाणा में राज्य स्तरीय कोली समाज सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के एक समान विकास को प्राथमिकता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कोली समाज सामुदायिक भवन के निर्माण से प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को शिमला में ठहरने के लिए सुविधापूर्ण आश्रय उपलब्ध होगा। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों से संबंधित विभिन्न औपचारिकताओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निदेशक प्रदीप ठाकुर, संयुक्त सचिव जीवन सिंह नेगी, हिमाचल प्रदेश कोली समाज शिमला के अध्यक्ष उत्तम सिंह कश्यप और महासचिव राजेश कोश भी मौजूद थे।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बोर्ड ऑफ गवर्नर गठित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here