राज्यपाल से मिले विशेष ओलंपिक प्रतिभागी

691

शिमला, 3 जून। विशेष ओलंपिक के लिए हिमाचल के चयनित प्रतिभागियों ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की। जर्मनी के बर्लिन में 17 से 25 जून तक आयोजित किए जाने वाले विशेष ओलंपिक में हिमाचल प्रदेश के दो खिलाडि़यों और तीन प्रशिक्षकों सहित भारत के 198 एथलीट और 57 कोच भाग लेंगे। यह खिलाड़ी 16 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
राज्यपाल ने टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आज देश में खेलों के प्रति रुचि बढ़ी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समय-समय पर हर मंच से खेलों को प्रोत्साहन प्रदान कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि खेलो इंडिया और सांसद खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये खिलाड़ी पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक भारत की हिमाचल शाखा के पदाधिकारी और खिलाडि़यों के माता-पिता भी उपस्थित थे।

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here