स्वच्छता के प्रति किन्नौर वासियों को किया जागरूक

330

रिकांगपिओ, 2 जून। किन्नौर जिले में पर्यावरण सरंक्षण व स्वच्छता के दृष्टिगत लाइफ-स्टाइल फॉर एनवॉयरनमेंट कार्यक्रम (मिशन लाइफ) 15 मई से 5 जून तक चलाया जा रहा है।
मिशन लाइफ के अंतर्गत् किन्नौर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिले के रिकांगपिओ में युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा स्वच्छता के प्रति एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ के विद्यार्थियों द्वारा नारों व रैली के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
इसके अलावा जिला की ग्राम पंचायत शुदारंग, चारंग, रिस्पा, चांगो व अकपा में स्थानीय महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों व युवक मंडलों द्वारा विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों को गांव की ऐतहासिक धरोहरों, सामुदायिक केद्रों, स्कूली भवनों, महिला मंडल भवनों, पंचायत भवनों के सौंदर्यीकरण व रखरखाव के बारे लोगों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त पारंपरिक जल-स्त्रोतों की साफ-सफाई भी की गई।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में काव्य कुमारी व शिखा प्रथम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here