जंगल में पड़ा मिला लापता युवक का सड़ा गला धड़ व सिर

423

शिमला, 21 अप्रैल। शिमला से लगभग 9 किलोमीटर दूर नाल्टू के जंगल में एक युवक की क्षतविक्षत लाश मिली है। आज स्‍थानीय लोगों की नजर इस लाश पर पड़ी तो उन्‍होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे पर नालटू के जंगल में नाले की तरफ मिली इस लाश का सिर धड़ से अलग पड़ा था और शरीर भी सड़ चुका था। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर जब पूछताछ की तो इस लाश की पहचान लापता चल रहे युवक देवांशु पुत्र पप्पू वर्मा निवासी ग्रीन वेली डेन्डा के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देवांशु पुत्र पप्पू वर्मा के परिजनों ने 12 अप्रैल को जतोग पुलिस चौकी में उसके लापता होने की रिपेार्ट दर्ज करवाई थी।

राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here