नवीन शर्मा ने कहा कि सरकार के इस तुगलकी फरमान से लाखों युवाओं के रोजगार का अवसर छिन गया है। उन्होंने कहा कि कईयों ने सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं दे रखीं थी और लाखों युवाओं ने करोड़ों रुपये फीस परीक्षाओं को भर कर जमा करवाई थी और कई अपने परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे थे, अब वह समाप्त हो गया है।
नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आनन-फानन में अजीबो-गरीब फैसले लेकर असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। सरकार के गठन के एक महीने के भीतर प्रदेश की प्रत्येक महिला को 1500 रुपये, ओपीएस लागू करने और प्रति वर्ष एक लाख लोगों को रोजगार देने के अपने चुनावी वायदों को पूरा करने की दिशा में सरकार कोई भी स्पष्टता देने में नाकाम रही है।
वहीं, पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में लिये गए जनहित के फैसलों को पलटने में व्यस्त है अभी तक 600 से अधिक भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद कर के प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस सरकार ने धोखा किया है। नवीन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला के एक महत्वपूर्ण संस्थान को भंग करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस पर भाजपा कांग्रेस सरकार के विरुद्ध सड़कों पर प्रदर्शन भी करेगी नवीन शर्मा ने कहा कि भाजपा लाखों युवाओं की उम्मीदों को कांग्रेस द्वारा कुचलने नहीं देगी।