नलों में आ रहा मटमैला पानी, महामारी फैलने की आशंका से डरे ग्रामीण

1099

चंबा, 3 जून। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत लुड्डू में बरसात के मौसम में नलों से मटमैला पानी आ रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका से डरे हुए हैं।
पंचायत लुड्डू में कठन्ना गांव के निवासी देवेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, विपन सिंह, पंकज सिंह, कार्तिक, इंद्र सिंह और चैन सिंह का कहना है कि बरसात के मौसम में हमारे नलों में मटमैला पानी आ रहा है। जिससे वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है। उनका कहना है कि हम इस संदर्भ में कई बार शिकायत कर चुके हैं। परंतु उसपर सुनवाई नहीं हो रही। जिससे कोरोना काल में लोग क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका से डरे हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द पेयजल टैंक को अच्छी तरह साफ किया जाए और रोजाना फिल्टर कर पानी की आपूर्ति की जाए।

कोरोनाः 24 मरीजों की मौत, 1890 हुए स्वस्थ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here