शिमला, 17 जनवरी। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हिमाचल में ओपीएस बहाली का फैसला लेने के साथ ही अब इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वित्त विभाग इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव की तरफ से ऑफिस मेमोरेंडम (ओएम) जारी कर दिया गया है। इसके तहत वित्त विभाग ओपीएस को नोटिफाई करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार करेगा।
मुख्य सचिव ने मंगलवार को ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया, जो कि एक रूटीन प्रक्रिया है। माना जा रहा है कि अगले 15 दिन में एसओपी तैयार करके कैबिनेट के ओपीएस बहाली के फैसले को अधिसूचित कर दिया जाएगा। इसके लिए वित्त विभाग तैयारियों में जुट गया है। हिमाचल में 1.36 लाख कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ मिलना है। यह लाभ 2003 से देय होगा। बताया जा रहा है कि हिमाचल का मॉडल छत्तीसगढ़ व राजस्थान से बेहतपर होगा।
‘चंबा-चुवाड़ी टनल के निर्माण को लेकर उठाए जाएंगे आवश्यक कदम’