सोलन, 15 दिसंबर। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी 27 दिसंबर से सदस्यता अभियान को तेज करेगी। पार्टी शिल्लाई विधानसभा में “एक कदम गांव की ओर” का शुभारंभ कर सदस्यता अभियान से लोगों को जोड़ेगी।
पार्टी अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने आज यहां पार्टी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मां रेणुका और भगवान परशुराम के दर्शन करने के बाद शिल्लाई विधानसभा से यह अभियान शुरू किया जाएगा। रुमित ने बताया कि 27 और 28 दिसंबर को शिल्लाई के कठवार, चांदनी, बतोन, सतोन में, पछाद के मानगढ़ जोन में 2 और 3 जनवरी को, नारग जोन में 4 जनवरी को सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन होगा। रुमित इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे।
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि हर विधानसभा के सभी बूथों पर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में आशुतोष शर्मा को राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
रुमित ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता देशभक्तों का इतिहास जानने के लिए राजस्थान के कई स्थलों का दौरा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की महिला विंग को और सशक्त किया जाएगा।
बैठक में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अलग-अलग विधानसभाओं के उम्मीदवार, पदाधिकारी और देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
#rumit_singh_thakur