सड़क किनारे मिली युवक की संदिग्‍ध हालत में लाश

397

सुंदरनगर (मंडी), 29 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल सुंदरनगर के गांव डोढ़वां में एक युवक की लाश संदिग्‍ध हालत में सुंदरनगर-लेदा मार्ग पर सड़क किनारे पड़ी मिली है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने लाश को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
युवक की पहचान सुंदरनगर की पंचायत कलौहड़ के गांव देरडु के निवासी मुंशी राम (35) पुत्र नरायण सिंह के तौर पर हुई है। मुंशीराम मेहनत-मजदूरी करता था और डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और उसकी मौत के बाद परिवार में उसकी पत्‍नी ही अकेली रह गई है।
उधर, कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार रात को सुंदरनगर-लेदा सड़क मार्ग पर मुंशीराम किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस इसे संदिग्‍ध मौत मान कर जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा दिया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया गया था, ताकि जरूरी साक्ष्‍य जुटाए जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here