बिलासपुर, 7 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित गोबिंद सागर झील के ज्योरीपतन घाट में 22 वर्षीय युवक सचिन ठाकुर पुत्र श्याम लाल निवासी गांव पट्टा, डाकघर कल्लर, तहसील सदर की डूबने से मौत हो गई। बीबीएमबी के गोताखोरों ने उसकी लाश को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन ठाकुर एक शादी में आया हुआ था और मंगलवार दोपहर झील में नहाते समय उसका पैर फिसल गया था, जिसके चलते वह गहराई में चला गया और डूब गया।
उसे बाहर निकालने के लिए बीबीएमबी के गोताखोरों की मदद ली गई मगर उसका पता नहीं चला। आज फिर से उसकी खोज के लिए अभियान चलाया गया तो उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।