चंबा, 4 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में यू-टयूब देख कर बारूद से भरी पाइप बनाने के चक्कर में एक किशोर की जान चली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 साल के किशोर ने कुछ दिन पहले यू-ट्यूब में देखकर एक पाइप में बारूद भर कर इसमें लोहे के छर्रे इत्यादि डाल कर चलाने की कोशिश की तो पाइप फट गई और इससे हुए धमाके के चलते वह पाइप में डाले छर्रों की चपेट में आ कर बुरी तरह घायल हो गया।
उसे गंभीर हालत में चंबा अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। यह मामला गहरा पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।