लाहौल-स्पीति/शिमला, 1 अगस्त। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के नए हेलीकॉप्टर को लाहौल घाटी में फंसे लोगों को राहत प्रदान करने के लिए तैनात किया है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ से पांच दिनों तक सड़क मार्ग बंद होने के कारण लाहौल घाटी में फंसे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए अधिकारियों को घाटी में हेलीकॉप्टर तैनात करने के निर्देश दिए।
इस प्रकार प्रदेश के नए हेलीकॉप्टर की पहली सेवाएं परोपकारी कार्यों के लिए ली जा रही हैं। हेलीकॉप्टर की दिन भर की उड़ानों से तांदी में फंसे सभी लोगों को कुल्लू पहुंचाया जाएगा। कुल्लू से ये लोग सार्वजनिक परिवहन द्वारा अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचाए जाएंगे।
सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, पट्टन घाटी से सुरक्षित निकाले गए 178 लोग