चंबा, 12 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के एक स्कूल में छात्र को पिटने के आरोप में जेबीटी टीचर को चार्जशीट करके सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षक के खिलाफ आरोप सिद्ध होने पर उसकी इंक्रीमेंट भी रोकी जा सकती है। मिली जानकारी के अनुसार तीन हफ्ते पहले सामने आए एक मामले में यह कार्रवाई की गई है।
ज्ञात हो कि चाइल्ड लाइन को शिक्षा खंड बनीखेत के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे छात्र की जेबीटी शिक्षक द्वारा पिटाई किए जाने की शिकायत मिली थी। इस पर चाइल्ड लाइन ने शिक्षा विभाग से इसकी शिकायत की और विभाग ने जांच के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसका मुख्यालय खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बनीखेत निर्धारित किया है।
इस मामले में चाइल्ड लाइन ने भी अपनी रिपोर्ट दी है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा सुधीर सहगल ने इसी पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपित शिक्षक को सस्पेंड करने के बाद चार्जशीट जारी कर दी गई है। मामले की जांच जारी है।