विश्व रेडक्रॉस दिवस पर 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया

509

शिमला, 8 मई। हि.प्र. राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस ने आज विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया। इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश रेडक्रॅास अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष और राष्ट्रीय रेडक्रॉस प्रबंधन समिति की सदस्य डॉ. साधना ठाकुर द्वारा रेडक्रॉस भवन में किया गया। उन्होंने विश्व रेडक्रॉस दिवस दिवस के उपलक्ष्य में सभी को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और जब भी हमें मौका मिले हमें इस तरह के रक्तदान शिविरों में भाग लेना चाहिए और किसी की जिंदगी को बचाने में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं और किसी के जीवन का आधार बन सकते हैं। हमें रक्तदान करने बारे सभी को जागरूक करना चाहिए। इस रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

विद्युत बोर्ड में 4052 पदों पर की गई भर्तियां

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here