भारी तबाही के बाद सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

998
photo source: social media

धर्मशाला, 12 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में मूसलाधार बारिश की वजह से हुई भारी तबाही के बाद उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
जिंदल ने कहा कि मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है इसके साथ ही 14 से लेकर 16 जुलाई तक भी मौसम खराब बताया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत कांगड़ा जिला में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को सजग रहने और जिला प्रशासन से सीधे संपर्क में रहने के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें मोबाइल या अन्य किसी माध्यम से विभागीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं ताकि आपदा की स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम के ट्रोल फ्री नंबर 1077 या दूरभाष नंबर 01892 229050 पर संपर्क किया जा सकता है।

नदी नालों और खड्डों के किनारे जाने से परहेज करें लोग

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here