कुल्लू, 9 मार्च। हिमाचल प्रदेश केे कुल्लू जिले में कल देर रात एक चार मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर चार मवेशियों की भी मौत हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाकर आसपास के घरों को बचा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग कल देर रात 11 बजे मणिकर्ण घाटी के शीला गांव में देवराज के चार मंजिला लडकी के मकान में लगी। देखते ही देखते मकान राख के ढेर में बदल गया। गनीमत रही की उस वक्त परिवार के सभी सदस्य रसोईघर में थे। गांव के निवासी गुलाब सिंह ने बताया कि ड्यूटी से लौटते वक्त एक व्यक्ति ने मकान में आग को लगी देखा। उसने तुरंत परिवार के सदस्यों को सूचित किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के मकान आग की चपेट में आने से बच गए। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी, पूरा चार मंजिला मकान जलकर खाक हो चुका था और निचली मंजिल पर दो भेड़ों समेत चार मवेशियों की जलकर मौत हो गई। आग से लगभग 20 लाख की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है।
महिला सशक्तिकरण-लैंगिक समानता के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धः सीएम